किशनी: कैथपुर में माइनर की टूटी रेलिंग से हादसों का बड़ा खतरा
क्षेत्र के कैथपुर में माइनर की पुलिया पर टूटी रेलिंग से हादसे का खतरा है।गांव में बाजार के पास माइनर की पुलिया पर बनी रेलिंग काफी समय पहले गिर चुकी है।जिससे वहां से निकलने वाले वाहनों के माइनर में गिरने का खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीण स्वदेश कुमार ने मांगलवार सुबह 11 बजे बताया कि कई बार अधिकारियों को इसके लिये कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।रात.......