सोजत: NH 162 बागावास के निकट बिजली विभाग की गाड़ी में आग, स्मार्ट मीटर व ट्रांसफार्मर जले, तीन ने कूदकर बचाई जान
सोजत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 बागावास के निकट पाली से रायपुर के पिपलिया कला जा रही बिजली विभाग की गाड़ी में अकस्मात आग लग गई । आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण इसमें स्मार्ट मीटर एवं ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गए । ट्रक में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई हे । सोजत एवं पाली से गई दो दमकल ने आज पर काबू पाया है ।