सारठ: प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर भक्तिमय माहौल, नोनियाटांड़ में 25 परिवारों के सामूहिक छठ में उमड़ी भीड़
Sarath, Deoghar | Oct 26, 2025 लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार रात 11 बजे तक सारठ क्षेत्र के पर्व घर में खरना महाप्रसाद के लिए भीड़ रही व जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे। छठव्रती दिन भर उपवास में रहकर शाम में महाप्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे निर्जला रहकर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। नोनियाटांड़ में 25 परिवार का छठ सामूहिक होने से प्रसाद पाने की भीड़ रही।