लोहाघाट: लोहाघाट थाना पुलिस ने 150 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट
सोमवार को लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने शाम चार बजे जानकारी दी कि एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रुप से उगाई भांग की खेती को नष्ट किया जा रहा है। थाना निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने ड्रग फ्री अभियान के तहत बिशंग के कलचौड़ा, कर्णकरायत, टाक करायत क्षेत्र में अवैध रुप से 150 नाली में उगाई भांग की खेती को नष्ट किया।