बंगाणा: एक ही दिन में दो एजेंसियों से लाखों की चोरी, बंगाणा और ऊना में मिल्क टुडे एजेंसी से नकदी गायब
Bangana, Una | Nov 30, 2025 बंगाणा और ऊना स्थित मिल्क टुडे एजेंसी में नकदी चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं। बंगाणा एजेंसी से कपड़ा डालकर सीसीटीवी को ढकते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी हुए, जबकि ऊना एजेंसी से भी एक लाख रुपये से अधिक की नकदी गायब मिली। संचालक पवन कुमार के अनुसार गाड़ी में रखी नकदी रविवार को अचानक गायब मिली। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।