बज्जू: बज्जू में जिला स्तरीय कला उत्सव की सामूहिक गायन प्रतियोगिता में बज्जू की छात्राओं ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
Bajju, Bikaner | Sep 19, 2025 जिला स्तरीय कला उत्सव के सामूहिक गायन प्रतियोगिता में बज्जु की न्यू बेसिक इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वीणा सोनी, वर्षा डूडी, गार्गी भाटी और सरिता ने प्रस्तुति दी। इसके बाद कैलाश धवल सहायक प्रयोजना समन्वय ने सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक स्वरूप सिंह सोढा, प्रधानाचार्य भंवर सिंह सियाग ने बताया कि यह टीम राज्य स्तरीय जाएगी।