जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी मुहल्लें में रविवार की दोपहर करीब एक बजे संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरींग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ सैमुअल लकड़ा, जीवन लकड़ा, फादर फिलिप व जिप सदस्य विनोद उरांव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।