खलीलाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के बुधा चौराहे पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक चला रहा 35 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान राघवेंद्र दुबे पुत्र लल्लन दुबे, निवासी ग्राम केनौना के रूप में की और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।