सनावद: सनावद में युगल मुनिराज के सानिध्य में जिनसहस्त्रनाम शांतिधारा एवं कलशाभिषेक हुआ
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद में श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ स्वामी के दिव्य जिनालय में सोमवार को युगल मुनिराज मुनि श्री विश्वसुर्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री साध्य सागर जी महाराज के सानिध्य में जिनसहस्त्रनाम शान्तिधारा एवं कलशाभिषेक किए गए।