अषाढ़ा चौराहा से नसुल्लापुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लंबे समय से आवागमन में हो रही परेशानी को एक समाजसेवी ने अपने निजी प्रयास से दूर कर दिया। अषाढ़ा गांव निवासी समाजसेवी शमीम अहमद ने बिना किसी सरकारी सहायता का इंतजार किए निजी खर्च पर टूटी पुलिया की मरम्मत कराई और सड़क पर बने बड़े गड्ढों को भरवाया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है।