कटोरिया: कटोरिया बायपास निर्माण में मंदिर आने से श्रद्धालुओं का विरोध, दूसरी ओर निर्माण की मांग
Katoria, Banka | Sep 22, 2025 एनएच 333ए का कटोरिया में बायपास का निर्माण होना है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे विभागीय अभियंता की टीम द्वारा बायपास निर्माण के चिन्हित जमीन की मापी की गयी। इस दौरान संकट मोचन मंदिर के बायपास निर्माण की चिन्हित जमीन में आने पर श्रद्धालुओं ने विरोध जताया। साथ ही मंदिर के दूसरी तरफ बायपास निर्माण की मांग की।