झांसी: बड़ा बाजार में फुटपाथ पर लगे बिजली के खंबे में आया करंट, युवक चिपका, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 2, 2025 कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में फुटपाथ पर लगे एक बिजली के खंबे में करंट आने से एक युवक उसमें चिपक गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप स्पष्ट तौर से देख सकते हैं कि युवक जैसे ही खंबे को पकड़ता है तो वह उसमें आ रहे करंट के चलते चिपक जाता है काफी देर बाद जब वह छूटता है तो वह गिरकर बिहोश हो जाता है ।