दौसा: 17 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण के लिए ईएलसी विशेष कलेक्टर कैंप 20 जुलाई को#ADM DAUSA
Dausa, Dausa | Jul 19, 2024 निर्वाचन विभाग के अनुसार नवीन मतदाता पंजीयन के संबंध में वर्ष में चार तिथि 1जनवरी 1अप्रैल 1जुलाई एवं 1अक्टूबर निश्चित है। इसी को लेकर ADM में जानकारी देते बताएं कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा 17वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के लिए अग्रिमआवेदन की व्यवसथा की गई है।