गाजीपुर के लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा गंगा मौर्य ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.83% अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। यही नहीं, गंगा ने पूरे उत्तर प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल कर गाजीपुर का नाम रोशन कर दिया है। गंगा के जिला टॉप करने पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीचरों ने छात्रा गंगा का मुंह मीठा कराया।