राजिम: बनगवा से सोरिद मार्ग पर तेंदुए ने एक व्यक्ति पर किया हमला, इलाज जारी
गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 24 में आज दिन शनिवार दोपहर 12 के आसपास बनगवा से सोरीद मार्ग मे राजेंद्र पिता प्रेमलाल बरिहा ग्राम सरफतोड़ा, विकासखंड पिथौरा, जिला महासमुंद निवासी की तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया बता दें कि वह ग्राम वन लोहझर मे मेहमान बनकर आये थे, तेन्दुआ द्वारा उनके चेहरा पर खरोच किया गया।