हरसूद: माता अंजलि गौशाला झुम्मरखाली में गोपाष्टमी पर गाय माता की पूजा अर्चना की गई
Harsud, Khandwa | Oct 29, 2025 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोपाष्टमी के पावन अवसर पर माता अंजलि गौशाला झुम्मरखाली में बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग गाय माता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा गौ माता के गोबर एवं गोमूत्र के लाभ बताए गए तथा हर घर में गौ माता हो इसका संकल्प दिलाया गया।