गम्हरिया के कायस्थ टोला में चल रहे ध्यान साधना शिविर के नौवें दिन संतों के प्रवचनों ने भक्तों में नई आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी। स्वामी संजीवानंद बाबा, ज्ञानी जी महाराज और हरी शरण जी ने जीवन के वास्तविक उद्देश्य और आत्म-साक्षात्कार पर प्रकाश डाला। शिविर का भव्य समापन 19 और 20 दिसंबर को विशाल सत्संग और शोभा यात्रा के साथ होगा।