नगर कांठ की शिव बिहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने थाना कांठ में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की बुधवार को करीब रात्रि 6:38 बजे मै नवादा रेलवे फाटक से थोड़ी आगे ख़डी थी। वहीं खड़ा एक व्यक्ति बोला मैं उमरी जा रहा हूँ मेरे साथ चलों, मै उसके साथ बैठकर जा रही थी। कुछ दूर चलने के बाद वह लाडलाबाद बाले रास्ते की ओर ले जाने लगा।