फरेंदा: खजुरिया मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होने से महिला घायल
खजुरिया मार्ग पर शनिवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार खजुरिया किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।