जीरन: जीरन हरकिया खाल रोड पर सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को पूर्व ड्राइवर ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
Jiran, Neemuch | Sep 26, 2025 सेवा से हट जाने के बावजूद जनसेवा का भाव कायम रखने का एक प्रेरक उदाहरण शुक्रवार को शाम 7 बजे करीब जीरन-हरकियाखाल रोड पर देखने को मिला। जब उस सड़क पर एक सड़क दुर्घटना हुई, तो पूर्व 100 डायल ड्राइवर मनीष राठौर जो अपने निजी वाहन से नीमच से जीरन की ओर जा रहे थे, उन्होंने तत्काल घायल की मदद करने का फैसला किया। एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही, मनीष राठौर ने ग्रामीणो