गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो अंधारी गाछी चौक के निकट बीच सडक पर ही एक वृद्ध महिला झपसी देवी के शव का दाह संस्कार प्रकरण में डीएम वर्षा सिंह ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को 1 बजे दिन में घटना स्थल का जांच पडताल किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ श्मशान तक जाकर सडक का मुआयना किया। डीएम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए डीडीसी के नेतृत्व में एक टीम गठित की हैं।