पंडरिया: तरेगांव मैदान मोड़ के पास शराब के नशे में बाइक से गिरकर घायल हुआ व्यक्ति, बोड़ला अस्पताल में भर्ती
मामला बोड़ला थाना क्षेत्र अंतगर्त आने वाले तरेगांव मैदान मोड़ के पास का है।जहाँ बुधवार की रात 08:30 बजे के करीब शराब के नशे में तेज रफ़्तार बाइक में सवार शराबी व्यक्ति अपने बाइक से अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में ईलाज के लिए डायल 112 की टीम ने बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।