भंडरा प्रखंड स्थित पझरी पहाड़ पर ऐतिहासिक माघ जतरा बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। माघ जतरा की विधिवत शुरुआत पझरी गांव के पहान महादेव मुंडा एवं बिट्टी गांव के पहान महादेव उरांव द्वारा पहाड़ के शिखर पर स्थित देवस्थान में पूजा-अर्चना के साथ की गई।