कर्वी: चित्रकूट में SIR सर्वेक्षण में जनपद ने टॉप 5 जिलों की सूची में 2 स्थान प्राप्त किया, DM ने बताया- 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण
उ0 प्र0 में SIR का काम तेजी चल रहा है, चित्रकू जिले में SIR का काम लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, उ0प्र0 के टॉप 5 जिलों में चित्रकूट दूसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शनिवार सुबह11 बजे बताया है कि वोटर लिस्ट को क्लीन करने और पात्रों को जोड़ने तथा अपात्रों को हटाने के लिए ,जिले में SIR का काम तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है ।