नागौर: पशु प्रदर्शनी स्थल पर चल रहे धरने को डेढ़ महीना पूरा, समाधान नहीं निकला, अलाय को पंचायत समिति बनाने की है मांग
अलाय को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर नागौर के पशु प्रदर्शन स्थल पर चल रहे धरने को डेढ़ महीना बीत चुका है। शनिवार को धरने का 46 वां दिन है और शनिवार शाम 5:00 बजे तक लोग धरने पर डटे रहे,लेकिन मांग को लेकर कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।