बांधवगढ़: प्रबोधिनी एकादशी पर 31 हजार दीपों से जगमग सागरेश्वर नाथ मंदिर, महाआरती में शामिल हुए गणमान्य नागरिक
उमरिया श्रीराम चंद्र पथ गमन न्यास संस्कृति विभाग मप्र शासन व्दारा देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर जिला मुख्यालय उमरिया के प्राचीन सगरा मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर 31 हजार दीपो का प्रज्जवलन किया गया।दीप प्रज्जवलन के पश्चात आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के बाद ऐसा लगा, मानो आसमान में इंद्रधनुषी छटा बिखर गई हो । हर्षोल्लास से दीपोत्सव हुआ।