तरहसी: मंझौली-2 पंचायत में रामलीला का शुभारंभ, मुखिया चांदनी सिंह ने किया उद्घाटन
Tarhasi, Palamu | Sep 23, 2025 तरहसीः (पलामू)। नवरात्र के पावन अवसर पर पंचायत मझौली-2 गाँव मझिगावा में रामलीला का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया चांदनी सिंह ने विधिवत उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजा समिति के सदस्यों ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया और उन्हें शॉल व चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। रामलीला के उद्घाटन के दौरान मुखिया चांदनी सिं