कलुआही: कलुआही के छपकी पोखर में मछली मारने के दौरान मिली विष्णु भगवान की काले पत्थर की मूर्ति
कलुआही प्रखंड में एक प्राचीन मूर्ति की खोज हुई है। हरिपुर गौरीदासटोल और हरिपुर डीहटोल के बीच स्थित छपकी पोखरा से विष्णु भगवान की काले पत्थर की मूर्ति मिली है।शनिवार की शाम को मछली पकड़ने के दौरान राजेश मंडल के पैर में कुछ टकराया। स्थानीय लोगों ने पानी में डुबकी लगाकर मिट्टी हटाई और मूर्ति को बाहर निकाला।