रामगढ़: थाना प्रभारी ने चोर-अपराधियों की गतिविधियों से निपटने के लिए कई ज्वैलरी दुकानों का किया औचक निरीक्षण
Ramgarh, Dumka | Sep 26, 2025 रामगढ़/प्रखंड के रामगढ़ बाजार समेत क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के दोरान चोर अपराधियों के सक्रिय गतिविधियों पर लगाम लगाने को लैकर शुक्रवार 2, 00पीएम को थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कई ज्वैलरी दुकानों का औचक निरीक्षण किया।थाना प्रभारी ने पाया अधिकांश ज्वैलरी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है।थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील किया है।