पंजाबी बाग: मुंडका बक्करवाला टोल पर पंचायत का फैसला, 27 तारीख की बैठक के बाद साफ होगी आगे की रणनीति
मुंडका: दिल्ली देहात में UER-2 टोल टैक्स को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पालम 360 खाप की अगुवाई में बक्करवाला- मुंडका टोल बूथ पर विरोध के रूप में बुलाई गई महापंचायत में हजारों ग्रामीणों ने शिरकत की और टोल टैक्स के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया।