करकेली: ग्राम महुरी में करेंट लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम महुरी मे बिजली का करेंट लगने से एक 20 वर्षीय युवक संजय बैगा पिता सुरेश बैगा की मौत हो गई है।घटना की सूचना पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।