रामपुर: उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की अध्यक्षा ने रामपुर वन स्टेप सेंटर प्रभारी और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की
Rampur, Rampur | Nov 29, 2025 रामपुर बस स्टॉप केंद्र प्रभारी समेत उनकी टीम को उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की अध्यक्षा ने जमकर तारीफ की है। दरअसल शनिवार की दोपहर 2:00 बजे निरीक्षण के दौरान उनके कामकाज के तौर तरीके,एवं अनुशासन में रहकर महिलाओं की समस्याओं के समाधान वास्ते जो वन स्टाफ केंद्र प्रभारी की टीम ने किया है उन सब चीजों को लेकर उन्होंने खुशी जताई। और मीडिया से बात की आप भी सुनिए.