ठियोग: छीज मेला फागू में पहुंचे मुख्यतिथि समाज सेवी नाहर सिंह चौधरी का क्षेत्र के लोगों ने किया भव्य स्वागत
Theog, Shimla | Sep 28, 2025 रविवार 11:08 के आसपास छीज मेला फागू में पहुंचें मुख्यतिथि समाज सेवी नाहर सिंह चौधरी क्षेत्र के लोगों के द्वारा किया गया स्वागत। इस दौरान बड़ी संख्या में मेले में पहुंचें थे लोग। वहीं आयोजनकर्ताओं ने बताया की हर साल यह मेला यहां पर आयोजित किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग यहां पर पहुंचते हैं।इस दौरान प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्ता इंतजाम।