जवाली: करडियाल के 43 वर्षीय व्यक्ति को फ्रिज से लगा करंट, हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jawali, Kangra | Sep 15, 2025 जवाली के करडियाल के 43 वर्षीय कुलदीप कुमार को अपने ही घर में फ्रिज से करंट लग गया. जिस कारण उसकी मौत हो गईं. इसी बिषय पर सोमवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार बीती शाम कुलदीप कुमार फ्रिज से पानी क़ी बोतल निकालने लगा था. इस दौरान उसे करंट लग गया. जिसे परिजन तुरंत सिविल हस्पताल जवाली ले आये. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.