शाहनगर: शाहनगर में अवैध शराब तस्करी पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹11.80 लाख का माल जब्त
पन्ना पुलिस ने शाहनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 01 आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी में रखी 360 लीटर अवैध देशी शराब, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये है, तथा एक पिकअप वाहन कीमत करीब 10 लाख रुपये जब्त किया है। कुल मशरूका 11 लाख 80 हजार रुपये का बताया गया है।