चंदौसी: थाना बनियाठेर पुलिस ने गांव अहमदनगर थरैसा निवासी अभियुक्त को शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया
आज संदीप कुमार शर्मा व का0 424 नीरज कुमार थाना बनियाठेर पुलिस द्वारा अभियुक्त दीना उर्फ दीनदयाल उर्फ दीनानाथ पुत्र भोजराज निवासी ग्राम अहमदनगर थरैसा थाना बनियाठेर जनपद सम्भल को बुधवार शाम 4:00 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया है उम्र करीब 50 वर्ष सम्बन्धित शनि मन्दिर के पास ग्राम थरैसा जय सिंह थाना बनियाठेर जनपद सम्भल से समय करीब गिरफ्तार किया गया ।