गनुयापुर निवासी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार दबंगों द्वारा पट्टे की जमीन पर किया कब्जा दी जातिसूचक गालियां पीड़ित संतोष के द्वारा बताया गया है कि गांव के ही दबंग गेंदालाल रामदास छोटेलाल छविनाथ रामदास ने एक राय होकर मेरी पट्टे कजमीन पर कब्जा कर लिया जब मैंने कहा सुनी की तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दी कि जब तक मेरा खेत पूरा नहीं हो जाएगा तब तकपट्टेकी जमीन