हरिहरगंज प्रखंड सभागार में सोमवार के शाम 4 बजे तक को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको), रांची के तत्वावधान में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत एक दिवसीय आकलन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु उनका आकलन करना था।