शनिवार दोपहर एक बजे कुम्हेर नदबई मोड़ पर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने इंटर लॉकिंग फुटपाथ का शिलान्यास किया,कुम्हेर के भरतपुर गेट से डीग गेट नदबई चौराहे तक किया जाएगा इंटरलॉकिंग खरंजा,विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा इंटरलॉकिंग कारंजा होने से लोगों को जाम से मिलेगी निजात, नपा ईओ रविंद्र सिंह ने बताया इंटरलॉकिंग खरंजा करने की लगात की नहीं रखी कोई लिमिट,