हर्रई: राजढाना में भारी बारिश से नदी में बही बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बैलों को बचाया
हराई विकासखंड के ग्राम राजढाना में अत्यधिक बारिश के चलते नदी में बाढ़ आ गई और किसान की बैलगाड़ी बह गई। किसान ने साहस दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर दोनों बैलों की जान बचाई जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ। पुलिस के द्वारा रविवार शाम 6:00 बजे जानकारी देकर बताया गया।