अमरपुर: महगामा मोड़ पर मौत से जंग: गड्ढे में अधमरा मिला युवक, घंटों बाद मिली मदद, लोग कर रहे हैं दुआ
महगामा मोड़ पर मौत से जंग: गड्ढे में अधमरा मिला युवक, घंटों की देरी ने बढ़ाई चिंता, जिंदगी के लिए दुआ मांग रहे लोग महगामा मोड़ के समीप सड़क किनारे एक गड्ढे में युवक के पड़े होने की खबर से मंगलवार की शाम इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान सिउड़ी गांव निवासी विवेकानंद चौधरी के पुत्र प्रीतम चौधरी के रूप में हुई है। बताया गया कि रास्ते से गुजर रहे लोगों