वारिसलीगंज के माफी गढ़ स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर आयोजित की गई। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती अर्चना के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 363 गर्भवतियों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। गंभीर रोगों से ग्रसित और ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को नवादा रेफर करने का निर्देश दिया गया है।