मुंडागांव में 690 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया, 18 बच्चों को चश्मा वितरित किया गया
रजत जयंती के अवसर पर बस्तर ब्लॉक के मुंडागांव गुनपुर में 690 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।स्कूली बच्चों का बाल मित्र सुरक्षा अभियान के तहत बस्तर बीएमओ के मार्गदर्शन में लगातार स्कूलों में नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण किया जा रहा है।मंगलवार को मुंडागांव एवं गुनपुर में बच्चों का नेत्र परीक्षण कर 18 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया।