कोटा: ग्राम रिगरिगा के पास स्कूटी सवार 64 वर्षीय वृद्ध गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल, सिम्स में भर्ती
Kota, Bilaspur | Oct 30, 2025 स्कूटी सवार 64 वर्षीय वृद्ध गणेश सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी करवा ग्राम रिगरिगा के पास सड़क पार करते गायों से टकरा गया जो बुरी तरह घायल हो गया।प्राथमिक उपचार के लिए प्रा स्वा केंद्र टेंगनमाडा़ भेजा गया,जहां से रतनपुर सामु स्वा केंद्र रेफर कर दिया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए रतनपुर से बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। स्थिति गंभीर, इलाज जारी बताई जा रही है