निम्बाहेड़ा: कोतवाली थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में 12 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के 12 साल पुराने मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी रफीक उर्फ नाथु खान (52) निवासी ताज मोहम्मद को एमपी के नीमच से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आईजी उदयपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज की गई है।