ग्राम आकली में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार को सुबह 11:30 से 1:30 तक तहसील रोड़ स्थित शा. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। संकुल प्राचार्य के एल मालवीय के अनुसार इस परीक्षा केंद्र पर 240 में से 208 बच्चों ने परीक्षा दी व 32 परीक्षार्थी अनु उपस्थि रहे। BEO मुकेश तिवारी ने निरीक्षण किया।