नानपारा: कोडरी में मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
थाना रूपईडीहा की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम कोड़री दा० निधिनगर संकल्पा थाना रूपईडीहा में महिलाओं व बच्चियों को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम में तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।