चांडिल: चौका-कांड्रा सड़क मार्ग पर उड़ती धूल से दुकानदार, स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान
चौका कांड्रा सड़क मार्ग की जर्जर हालत की मरम्मत को लेकर बाजार समिति चौका द्वारा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,स्थानीय विधायक सविता महतो एवं अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय को ज्ञापन देकर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है।जिससे चौका कांड्रा सड़क मार्ग जर्जर स्थिति से उड़ती धुल से स्थानीय दुकानदार,स्कूली बच्चें एवं राहगीर।