गोरखपुर: गोरखपुर के प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ाने वाला युवक पकड़ा गया, GRP, RPF ने बाइक सीज की, कोर्ट में होगी पेशी
मामला 31 दिसंबर की रात का है,जब प्लेटफार्म नंबर 5-6 पर आरोपी अपनी बाइक लेकर पहुंच गया था।थोड़ी देर में अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आई।इसी टेन से उतरी एक महिला को लेकर वह व्यक्ति अपनी बाइक से जाते हुए दिखाई दिया।प्लेटफार्म पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।बाद में यह वीडियो सामने आया,और कार्यवाही की गई।