कर्वी: सरैया के गर्गनपुरवा निवासी ने दबंग पर खेत की रूंधाई न करने का आरोप लगाया, DM कार्यालय में कार्रवाई की मांग की
सरैया के गर्गन पुरवा निवासी व्यक्ति जगनंदन प्रसाद पांडेय ने गांव के ही दबंग राधेमोहन गर्ग पर खेत की रूंधाई न करने देने का आरोप लगाया है। और मामले की शिकायत लेकर आज शनिवार की दोपहर 12:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि इसके पहले भी उसके द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई थी,पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।